लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. जिससे उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जिलों के खेतों में पानी भर गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश अभी जारी रहेगी. बारिश का प्रभाव दक्षिणी उत्तरी जिलों में अत्यधिक होगा.