उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 29 जुलाई को बारिश की संभावना है. यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर इसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

By

Published : Jul 29, 2021, 6:52 AM IST

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में भयंकर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है तो कहीं भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. वहीं बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है रोजमर्रा के कामों में बारिश ने खलल डाल रखा है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी मानसून कि गतिविधियां देखने को मिल रही है. लखनऊ की बात करें तो यहां दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, अगले तीन दिन यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं. मौसम केन्द्र ने सभी जिलों के लिए रेड व यलो अलर्ट जारी किया है. साथ जनता को सावधान किया है कि सतर्क रहें. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश तो होगी पर यह अलग-अलग दिन अलग-अलग जिलों में होगी. मौसम विभाग ने 28 जुलाई को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. वहीं 29 जुलाई के लिए देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं में यलो अलर्ट तो बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, पीलीभीत के लिए ऑरेंन्ज अलर्ट जारी किया गया है.

राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मेरठ, हापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी व इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा चलने की चेतावनी मौसम विभाग की ओल से जारी की गई है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश जारी है. ये बारिश 29 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा. धीरे-धीरे बारिश कम होगी. इस बार बारिश सामान्य है सितंबर माह तक हल्की फुल्की बारिश जारी रहेगी. प्रदेश के उत्तरी इलाकों में और तराई वाले जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढे़ं-बीमारियों का मौसम कहलाता है मानसून

ABOUT THE AUTHOR

...view details