लखनऊ: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में भयंकर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है तो कहीं भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. वहीं बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है रोजमर्रा के कामों में बारिश ने खलल डाल रखा है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी मानसून कि गतिविधियां देखने को मिल रही है. लखनऊ की बात करें तो यहां दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि, अगले तीन दिन यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं. मौसम केन्द्र ने सभी जिलों के लिए रेड व यलो अलर्ट जारी किया है. साथ जनता को सावधान किया है कि सतर्क रहें. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश तो होगी पर यह अलग-अलग दिन अलग-अलग जिलों में होगी. मौसम विभाग ने 28 जुलाई को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. वहीं 29 जुलाई के लिए देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं में यलो अलर्ट तो बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, पीलीभीत के लिए ऑरेंन्ज अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.