लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश व आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. जुलाई माह में मानसून अभी तक अपना रंग नहीं दिखा सका है. वहीं, बादलों की आवाजाही जारी है. मानसून की झमाझम बारिश का अभी लोगों का इंतजार खत्म नहीं हुआ है.
राजधानी में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली. जिसकी वजह से पारा 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शनिवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी