लखनऊ: मानसूनी हवाओं के चलने से 16 जुलाई से 20 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश मे कहीं हल्की कहीं मध्यम बारिश के साथ साथ तेज हवा व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है.
आगरा रहा सबसे गर्म जिला
बारिश होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, मेरठ, जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक अधिक है. वहीं गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, बरेली, आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. वहीं मुरादाबाद मंडल में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश का आगरा सबसे गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
झांसी व मेरठ मंडल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फरनगर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
जुलाई माह में आया मानसून राजधानी वासियों के लिए छलावा साबित हुआ है. राजधानी लखनऊ में छिटपुट बारिश देखने को मिली है. वहीं बुधवार व गुरुवार को राजधानी लखनऊ में चटक धूप निकली. जिससे राजधानिवासी गर्मी तथा उमस से परेशान नजर आए. जुलाई माह में कई बार बारिश का माहौल बना, लेकिन बादल बिना बरसे ही उड़ गए. जिससे राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 से.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी में हो सकती है बारिश
गुरुवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-पानी का अलर्ट, गर्मी व उमस से राहत
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी में आंशिक बादल छाएंगे. वहीं प्रदेश भर में छिटपुट बारिश के आसार हैं. वहीं, कुछ जिलों सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.