लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी से परेशान है. लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग का ऐसा अनुमान है कि कुछ दिनों में लोगों को राहत मिलेगी. आज भी बारिश होने की संभावना नहीं है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. कानपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. नोएडा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा.
UP Weather Update Today: उमस भरी गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल - यूपी में मौसम का हाल
एक तरफ देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, यूपी में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग का ऐसा अनुमाव है कि अगले कुछ दिनों में यूपी में बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं सोमवार को यूपी में मौसम कैसा रहा और आज कैसा रहेगा.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. नोएडा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप