लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, बीते बुधवार (2जून) लखनऊ, वाराणसी, समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. जानकारी के अनुसार, लखनऊ में तापमान 41, वाराणसी में 38, प्रयागराज में 42, कानपुर में 41 और आगरा में 43 डिग्री सेल्सियस रहा.
UP weather Today: घर के बाहर निकलने से पहले जानें कैसा है आपके शहर का मौसम - यूपी में आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में आने वाले चार से पांच दिन शुष्क हो सकते हैं. वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले तीन-चार दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है.
![UP weather Today: घर के बाहर निकलने से पहले जानें कैसा है आपके शहर का मौसम etv bharart](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15449532-thumbnail-3x2-image.jpg)
आज के मौसम का हाल