उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Forecast: अगले 24 घंटे में बदल सकता है मौसम, प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार

माह जुलाई की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश के तराई वाले जिलों व पहाड़ी इलाकों से सटे स्थानों पर शनिवार को बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार
प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार

By

Published : Jul 3, 2021, 8:08 AM IST

लखनऊ: जुलाई के पहले दिन से शुरू हुई भीषण गर्मी से जनमानस बेहाल है. उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से अभी हाल में राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश के तराई वाले जिलों व पहाड़ी इलाकों से सटे स्थानों पर शनिवार को बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

बादल छाने व तेज हवा चलने से मिली राहत
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर तपने के बाद शाम 5:00 बजे अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए. इसी के साथ तेज रफ्तार में हवाएं भी चलने लगी. जिससे मौसम सुहावना हो गया बादल छाए रहने के बावजूद भी बारिश नहीं हुई. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

शनिवार को राजधानी लखनऊ में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है वैसे मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के नम स्थानों वह नेपाल से सटे इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में मानसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दी थी. समय से पहले मानसून आने पर जून माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली थी. प्री मानसून बारिश और मानसून की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ था. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं जुलाई के पहले सप्ताह मे ही मानसून रूठने के कारण उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 सप्ताह बाद दोबारा मानसून सक्रिय होने के बाद ही प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी व उमस से कुछ राहत मिलेगी.

अगले 24 घंटे के बीच बदल सकता है मौसम

इसे भी पढ़ें-मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, आगरा, मथुरा व इसके आसपास के इलाकों में बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम हुई है. इसके कारण उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. शनिवार को प्रदेश के तराई व पहाड़ से सटे इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मैदानी इलाकों में 8 जुलाई के बाद ही मानसून सक्रिय होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details