लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. 11 जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 1 सप्ताह बाद ही मानसून सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी, लेकिन इससे गर्मी व उमस से छुटकारा नहीं मिलेगा, बल्कि कम बारिश होने से उमस और बढ़ेगी.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा सबसे अधिक गर्म
गुरुवार को आगरा सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा लखनऊ में 40 डिग्री सेल्सियस, हरदोई मे 40.8, कानपुर नगर में 40.8, कानपुर देहात में 40.4, बांदा में 40.4, फतेहगढ़ में 40.4, झांसी में 41.2, नजीबाबाद में 40.2, मेरठ में 40.2, अलीगढ़ में 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.