लखनऊ:यूपी के कुछ जिलों में 13 तारीख से बारिश (rain) हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (rain alert ) जारी की है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी यूपी के कुछ अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. यूपी के साथ ही मंगलवार को दिल्ली में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार के साथ हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विभाग(india meteorological department) के मुताबिक, दरअसल बंगाल की खाड़ी में नमी के साथ ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जो मानसून को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.
सोमवार को धौरहरा में हुई सबसे ज्यादा बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में सामान्य बारिश हुई है. हालांकि इस काल में पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई. बीते 24 घंटो में लखीमपुर खीरी के धौरहरा में सबसे अधिक 16 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे कम बारिश बस्ती जिले के भानपुर और बाराबंकी के रामनगर में 4-4 सेमी दर्ज की गई.