उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई चेतावनी - uttar pradesh weather report today

यूपी में रविवार को मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद राजधानी लखनऊ और प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली. प्रादेशिक मौसम केंद्र ने आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Jun 14, 2021, 8:00 AM IST

लखनऊ: दक्षिण पश्चिम मानसून(south west monsoon) अपनी सामान्य गति के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत मौसम विभाग(india meteorological department) के वैज्ञानिकों ने इसकी घोषणा की है. महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद अगले 48 घंटो में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में मानसून के पहुंचने की संभावना है. 50 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब निर्धारित समय से 15 दिन पहले मानसून ने यूपी की सीमा में दस्तक दे दी है.

आज भी हो सकती है बारिश
राजधानी में मानसून (monsoon)की पहली बारिश (Rain) के बाद से मौसम सुहावना हो गया है. रविवार शाम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कुछ जिलो में सुबह से ही बादल छाए रहे और शाम होते-होते तेज बारिश हुई. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान विभाग केंद्र(meteorological department center) ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मानसून के कारण पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हुई है. सोमवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. हल्की बारिश भी हो सकती है.

किसान कर रहे धान लगाने की तैयारी
मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से लेकर गुरुवार तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के किसान इस समय धान की नर्सरी लगाने की तैयारी कर रहे हैं. धान की नर्सरी में पानी की अत्यधिक आवश्यकता होती है. बारिश होने के कारण किसानों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी में मॉनसून की दस्तक, लखनऊ में हुई झमाझम बारिश

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सोमवार यानी आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं प्रदेश में आज 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कानपुर, कन्नौज, बांदा महोबा, जालौन, हमीरपुर, हरदोई, इटावा आदि जिलो में तेज बारिश हो सकती है. यूपी के अलावा महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड सहित कुछ अन्य जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details