लखनऊ:उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों को भिगो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने 13 जून को मानसून के उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की घोषणा कर दी है. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) ने रविवार यानी आज और सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना (chance of rain) व्यक्त की है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने तथा बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई है.
मानसून की चाल सामान्य
प्रादेशिक मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों की मानें तो आज उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. इतना ही नहीं गरज के साथ आंधी भी आ सकती है. वहीं रविवार रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने व्यक्त की है. राजधानी लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, मानसून की चाल सामान्य है. जिसके कारण रविवार को पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी लखनऊ तक इसे पहुंचने में 2 से 3दिन लगेंगे.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मेरठ, इटावा, औरैया,जालौन, कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली, हमीरपुर, फतेहपुर, गाजीपुर,मऊ, चंदौली, आजमगढ़ देवरिया और बस्ती और इसके आसपास के इलाकों में प्री मानसून बारिश होने के साथ हवा की संभावना जताई गई है.