लखनऊ: बढ़ती उमस और गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ-साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
राजधानी और आसपास के जिलों का मौसम रहेगा ठंडा
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान में लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए जारी हुए फोरकास्ट में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं यह पूर्व अनुमान भी लगाया गया है कि इन जिलों में मौसम ठंडा रह सकता है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बौछारें
स्टेट फोरकास्ट के तहत मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बौछारें पढ़ सकती हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.