लखनऊ:राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी आई है. जिसके चलते तेज धूप और उमस से प्रदेश वासी जूझ रहे हैं. मौसम में नमी होने और तेज धूप निकलने उमस काफी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी एक-दो दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा. दो-तीन दिन के बाद मानसून के सक्रिय होने पर बारिश होगी, जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो जाएगा. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. कहीं-कहीं बादल छाए रहने से कुछ राहत मिलने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है.