लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश भर में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में रविवार को भी बादलों की आवाजाही लगातार जारी रहेगी. ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि धूप निकलने के साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
तापमान में हो रहा उलटफेर
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवा चलने और वज्रपात होने की संभावना है. मानसूनी बारिश की वजह से तापमान में भी उलटफेर देखने को मिल रहा है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है. रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बारिश के कारण नदियों का बढ़ रहा जलस्तर. राजधानी में शनिवार को हुई बारिश
शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहा, तेज धूप निकलने और मौसम में नमी होने के कारण उमस काफी बढ़ गई. शाम 4 बजे के बाद राजधानी में अचानक बादल घिर आए और ठंडी हवा चलने के साथ ही लखनऊ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी और उमस से निजात मिली. शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश बलिया जिले में हुई. बलिया में 28.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा फैजाबाद में 14.4 मिलीमीटर, लखनऊ में 8.2 मिलीमीटर, वाराणसी में 6.8 मिलीमीटर, गोरखपुर में 2.6 मिली मीटर, सोनभद्र में 3.8 मिलीमीटर, बहराइच में 1.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी लखनऊ में मौसम रहा सुहावना. संबंधित खबर-मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार
क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. अभी दो-तीन दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा, फिर धीरे-धीरे मानसून का असर कम होगा.