लखनऊ:उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून सक्रिय है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इतना ही नहीं कुछ जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी भी दी गई है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश लगातार हो रही है, वहीं राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूप और उमस होने से बुधवार को लोग काफी परेशान रहे. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी जिलों में गुरुवार को कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार को वाराणसी जिले में सबसे अधिक 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा गोरखपुर, रायबरेली, बहराइच, बलिया आदि जिलों में भी बारिश हुई.
बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही तेज धूप निकली. जिसके कारण राजधानीवासी गर्मी और उमस दिन भर जूझते रहे. शाम को आंशिक रूप से बादल छाने तथा तेज ठंडी हवा चलने से राजधानीवासियों ने राहत की सांस ली. फिलहाल राजधानी लखनऊ में अभी बारिश की संभावना नहीं है, गुरुवार को राजधानी के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी.
इन जिलों में औरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुरादाबाद, मेरठ, रामपुर, संभल , गोंडा, बहराइच जिलों में भारी बारिश और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है, जिसको लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग ने संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, आजमगढ़, रायबरेली, बस्ती ,प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, हाथरस, सुल्तानपुर, हमीरपुर, बांदा, लखीमपुर खीरी, ऐटा कासगंज, मैनपुरी, बलरामपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश तथा 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है. जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर-मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार
क्या होते हैं ग्रीन, रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है.