लखनऊ:प्रदेश में बारिश के बाद सोमवार को निकली तेज धूप से प्रदेशवासी बेहाल रहे. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ऐसी ही स्थिति रही. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने के कारण हुई बारिश और तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना हुआ था.अधिकतर जिलों में तापमान अभी सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम है, लेकिन सोमवार को बारिश के बाद निकली तेज धूप में भीषण गर्मी का एहसास कराया. राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम था.
पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा तेज धूप निकलने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का संभावना है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सोनभद्र जिले में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा लगभग सभी जिलों में आसमान साफ रहा. लखनऊ मौसम केंद्र (lucknow meteorological station) के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया मानसून कमजोर पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आसमान साफ रहेगा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.