उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Forecast: अगले 24 घंटों में इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के माने तो उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों में कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. यही नहीं, अगले 24 से 48 घंटों में कई जिलों मे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग का अलर्ट

By

Published : Jun 18, 2021, 9:43 AM IST

लखनऊ: यूपी में उम्मीदें जगाकर भटके बादलों के आज फिर से कुछ सक्रिय होने की संभावना है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा आसपास के इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश को अपने चपेट में ले रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश होने के बाद धीरे-धीरे मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा. इस बार मानसून समय के पहले उत्तर प्रदेश में आया है, लेकिन अभी मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश को ही भिगो रहा है.

इन जिलों में भारी की संभावना
इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी लेकिन सोमवार के बाद से बारिश कमजोर पड़ गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में तथा 12 पश्चिमी इलाकों में वर्षा हुई.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ तथा बरेली मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मुरादाबाद, आगरा तथा मेरठ मंडलों में इसमें काफी गिरावट आई. पिछले 24 घंटों के दौरान फतेहगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पढ़ें-इस बार तेज है मानसून की रफ्तार, जानिये इसकी वजह और फायदे

द‍िन का तापमान बढ़ा
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और बरेली मंडलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मंडलों में इसमें काफी गिरावट आई. पिछले 24 घंटों के दौरान फतेहगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details