लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून समय के लगभग 15 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही पश्चिमी हिस्सों के नम स्थानों पर बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
बारिश के कारण तापमान में आई है गिरावट
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान इटावा में दर्ज किया गया. जहां पर अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ में कैसा रहा मौसम