उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Forecast: बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट, प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में पिछले सालों की अपेक्षा इस साल 15 दिन पहले मानसून पहुंच गया है. जिसके कारण इस बार औसत से ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है.

Weather Forecast
Weather Forecast

By

Published : Jun 17, 2021, 7:59 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून समय के लगभग 15 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही पश्चिमी हिस्सों के नम स्थानों पर बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

बारिश के कारण तापमान में आई है गिरावट
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान इटावा में दर्ज किया गया. जहां पर अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

लखनऊ में कैसा रहा मौसम

बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह आसमान साफ रहा और तेज चटक धूप निकली. जिसके कारण लोगों को गर्मी और चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा. वहीं दोपहर होते-होते आसमान पर बादल छा गए. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली. शाम को ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

पढ़ें-इस बार तेज है मानसून की रफ्तार, जानिये इसकी वजह और फायदे

इन जिलों में जारी येलों अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मैनपुरी, एटा, बिजनौर ,शामली, कासगंज, फर्रुखाबाद, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर अंबेडकर नगर, अयोध्या, बहराइच, बस्ती, लखीमपुर खीरी, जौनपुर संत कबीर नगर और इसके आसपास के जिलों में बािश होने की संभावना जताई है. जिसके लिए इन जिलो में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश को भिगा रहा मानसून
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश को अपने चपेट में ले रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश होने के बाद धीरे-धीरे मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा. इस बार मानसून समय के पहले उत्तर प्रदेश में आया है लेकिन अभी मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश को ही भिगो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details