लखनऊ:उत्तर पश्चिम मानसून की गति धीमी हो गई है. हालांकि उत्तर भारत में मानसून को आगे बढ़ाने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. जिसके चलते उत्तर भारत के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान भारत मौसम विभाग ने बुधवार को भी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.
Weather Forecast: मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, बारिश के साथ चलेगी तेज हवा - uttar pradesh weather report today
उत्तर प्रदेश में पिछले सालों की अपेक्षा इस साल 15 दिन पहले मानसून पहुंच गया है. जिसके कारण इस बार औसत से ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही है. कृषि और मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 50 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब उत्तर भारत में समय से पहले मानसून पहुंचा है. 15 दिन पहले आए मानसून से धान की फसल को फायदा होगा वहीं आम और फूल की खेती को नुकसान होगा.
भारत मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. आज यूपी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना लखनऊ मौसम केंद्र ने जताई है. इस दौरान 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बदली के साथ हल्की धूप रहेगी. बता दें कि बीते मंगलवार को भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश हुई थी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 50 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब उत्तर भारत में समय से पहले मानसून पहुंचा है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार 15 दिन पहले आए मानसून से धान की फसल को फायदा होगा वहीं आम और फूल की खेती को नुकसान होगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार बड़ौत, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, गढ़मुक्तेश्वर, अमरोहा, चंदौली, हापुड़ समेत आस-पास के शहरों में बारिश हो सकती है.