लखनऊ:राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार से ही नम हवाएं चल रही हैं जो कि सोमवार की सुबह तक और तेज हो गईं. शनिवार को पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला. सुबह चलने वाली तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता के मुताबिक आने वाले दिनों में गलन और गढ़ने की उम्मीद है. सुबह-शाम कोहरा और घना होगा. मौसम में भी नमी बनी रहेगी जिसकी वजह से आने वाले दिनों में शीतलहर चलने के आसार हैं.
रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह कोहरे के साथ-साथ ठंडी हवा भी चल रही है. इसकी वजह से रात के तापमान में कमी रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक राज्य में पारा धीरे-धीरे और नीचे जाने का अनुमान है. ऐसे में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. राज्य के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के भी आसार हैं.
मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में राज्य का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सुबह चल रही सर्द हवाओं का असर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों पर भी पड़ा है. ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से बहुत कम लोग ही मॉर्निंग वॉक पर निकल रहे हैं.
सोमवार का संभावित तापमान
शहर |