उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा

नए साल 2022 की शुरुआत के साथ उत्तर प्रदेश का मौसम भी बदला नजर आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलने के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं.

बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन
बारिश और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन

By

Published : Jan 1, 2022, 9:24 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से हुए मौसम परिवर्तन का असर अब देखने को मिल रहा है. कुछ जिलों में बारिश होने के बाद बादल छाए रहने तथा ठंडी हवाएं चलने से तापमान कम हुआ है. मौसम में नमी होने की वजह से गलन बढ़ी है. सुबह व शाम मध्यम व कहीं-कहीं घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. दिन में भी बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकल पा रही है. जिससे प्रदेश के सभी इलाकों में ठंडक का सितम बढ़ गया है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा है, जहां पर न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी गिरावट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी घना कोहरा पड़ेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर शीत लहर भी चल सकती है.

प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. मध्यम व घना कोहरा सुबह-शाम के समय रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

इसे भी पढ़ें - Horoscope Today 1st January 2022 राशिफल : जानिए किस राशि में दांपत्य सुख और किसमें धनलाभ के योग

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो लगभग सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावनाएं हैं. साथ ही कोहरा और भी ज्यादा घना पड़ेगा. अधिकतम तापमान 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details