लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से हुए मौसम परिवर्तन का असर अब देखने को मिल रहा है. कुछ जिलों में बारिश होने के बाद बादल छाए रहने तथा ठंडी हवाएं चलने से तापमान कम हुआ है. मौसम में नमी होने की वजह से गलन बढ़ी है. सुबह व शाम मध्यम व कहीं-कहीं घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. दिन में भी बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकल पा रही है. जिससे प्रदेश के सभी इलाकों में ठंडक का सितम बढ़ गया है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा है, जहां पर न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी गिरावट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी घना कोहरा पड़ेगा. आइसोलेटेड स्थानों पर शीत लहर भी चल सकती है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. मध्यम व घना कोहरा सुबह-शाम के समय रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी