लखनऊःउत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इन दिनों दक्षिण पश्चिम हवाएं चल रही हैं. तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. देर शाम तक ठंडक में वृद्धि दर्ज हुई है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में ठंडक में और अधिक इजाफा होने की संभावना है. दिन के समय मौसम साफ रहने तथा धूप खिलने से दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है. सुबह और रात में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ रही है.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहने के साथ ही धूप खिली रहेगी. इसके अलावा अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर और गोरखपुर का तापमान
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है.
वाराणसी और प्रयागराज का तापमान
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.