उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम: अगले 3 दिनों तक गरजेंगे बादल, जानें आज किन इलाकों में होगी बारिश - light rain in mathura

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज (21 जुलाई) को बारिश हो सकती है और यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है.

etv bharat
मौसम का हाल

By

Published : Jul 21, 2022, 7:11 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाको में आज यानी बुधवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है और लोगों को अच्छी बारिश का काफी दिनों से इंतजार है.

मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

इसे भी पढ़े-चांदी के दाम में भारी उछाल, जानें क्या है आज सोने का भाव

पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी. उसके बाद से लगातार बादल छाए हुए हैं. अब तक यूपी वालों को मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश होगी. इस दौरान यूपी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है.

बुधवार को जहां राजधानी लखनऊ में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज और नोएडा में तामपान 35 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है. आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर,वाराणसी, चंदौली, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हाथरस, बहराइच, हरदोई, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, औरैया, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details