लखनऊ :सहालग के मौसम में इन दिनों भिंडी, तोरई, करेला, परवल समेत कई सब्जियों के तेवर चढ़ गए हैं. शादियों के सीजन में हमेशा सब्जियों की डिमांड भरपूर होती है. डिमांड के चलते सब्जियां महंगी बिकती थीं, लेकिन इस बार सहालग के मौसम में भी सब्जियां सस्ते दामों पर बिक रही हैं. आमतौर पर सहालग में कद्दू, लौकी, आलू, बैगन, शिमला मिर्च, मटर सहित अन्य हरी सब्जियों की डिमांड रहती है, जिस कारण इनके दाम बढ़ जाते है. इस बार सहालग में दर्जन भर सब्जियां आधे दामों पर बिक रही हैं. आइये जानते हैं सोमवार 13 फरवरी को क्या रहे सब्जियों के भाव.
UP Vegetable Price : जानिए शादियों के सीजन में क्यों सस्ती हो गईं सब्जियां, जानें भाव - सस्ती हो गईं सब्जियां
प्रदेश भर में शादियों का सीजन (सहालग) चल रहा है. सीजन में सब्जियों की डिमांड (UP Vegetable Price) भरपूर मात्रा में होती है, लेकिन सहालग के बावजूद भी हरी सब्जियां सस्ते दामों पर बिक रही हैं.
आमतौर पर सहालग के मौसम में हरी सब्जियां 30 से 40 रुपये किलो के भाव से बिकती हैं, लेकिन इस बार के सीजन में सब्जियां 10 से 20 रुपये किलो के दाम पर मंडियों में बिक रही हैं, वहीं कुछ सब्जियां जिनकी आवक कम होती है जो बाहर की मंडियों से आती हैं सीजन में उनके दाम ज्यादा बढ़ जाते है
मंडी भाव :मटर 15 रुपये, करेला 45 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 18 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 5 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 14 रुपये किलो, लहसुन 40 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 40 रुपये किलो, कद्दू 15 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 160 रुपये किलो और नींबू 60 रुपये किलो धनिया 15 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.
बाजार भाव :शिमला मिर्च 20 रुपये किलो, आलू (नया) 12 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 10 रुपये किलो, मिर्ची 50 रुपये किलो, प्याज 25 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 30 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 250 रुपये किलो और नींबू 80 रुपये किलो, मटर 25 रुपये, करेला 60 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 100 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, तोरई 70 रुपये किलो फुटकर भाव मे बिक रहा है.
यह भी पढ़ें : Road accident in Jewar: पिकअप और कार में आमने सामने की टक्कर, 11 घायल, कई गंभीर