लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान संगठन के प्रांतीय महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कृषि कानून वापस होने के बाद फिर से मंडी शुल्क लागू कर दिया गया है. बताया कि इसे हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व महामंत्री अमरनाथ मिश्रा में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने निदेशक को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने कृषि कानून वापसी के बाद फिर से लागू किए गए मंडी शुल्क को हटाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को दबंगों ने पीटा, हालत गंभीर