लखनऊ :देश के शीर्ष उद्यमी व्यापारी संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से सम्बद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश में हो रहे स्थानीय निकाय निर्वाचन को लेकर अपना मत स्पष्ट किया है. प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों, लघु माध्यम उद्यमी, कारोबारी की भूमिका को बताया है. व्यापारियों ने बताया कि प्रदेश की शांति और सुरक्षा व्यवस्था, विकास की योजनाएं जारी रखना है, जिसके लिए संगठन ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है.
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बताया कि 'प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंत्रणा हो चुकी है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में बताया कि तय किया गया है कि स्थानीय निकायों के व्यापक हित में भारतीय जनता पार्टी के सभी मेयर, अध्यक्ष, पार्षद, सभासद प्रत्याक्षियों को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी स्थानीय संगठन तथा पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों का पूर्ण समर्थन के लिए प्रचार, जनसम्पर्क, बैठक, गोष्ठी, नुक्कड़ सभा आदि करके समर्थन और सहयोग करेंगे.'