उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीएम से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग, यूपी रोडवेज कर्मचारियों ने मनाया जश्न - Ticket booking started from ETM

सोमवार को करीब 13 दिन बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हुई. इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों से टिकट बुक होने पर यूपी रोडवेज के कर्मचारियों के खुशी का इजहार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 7:51 AM IST

लखनऊ:इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों से करीब 13 दिन बाद जब सोमवार की देर रात टिकटों की बुकिंग (Ticket booking started from ETM) शुरू हुई, तो रोडवेज (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के चालक परिचालकों के साथ ही कर्मचारियों ने जश्न मनाया. लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में कहीं आपस में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई, तो कहीं कोल्डड्रिंक पीकर कर्मचारियों ने सेलिब्रेट किया. लखनऊ रीजन के कई डिपो में चालक परिचालकों ने राहत महसूस करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.


25 अप्रैल की रात को विदेशी हैकर्स ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाओं का काम देख रही सेवा प्रदाता कंपनी का डाटा हैक कर लिया था. इसके बाद सभी ऑनलाइन सेवाएं ध्वस्त हो गई थीं. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (आईटी) की तरफ से साइबर थाने में रोडवेज पर हुए साइबर हमले की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन इंक्रिप्टेड डाटा को फिर से रिकवर नहीं किया जा सका. इसके बाद परिवहन निगम ने सेवा प्रदाता कंपनी के साथ मिलकर नया सर्वर और एप्लीकेशन तैयार किया.

पिछले कई दिनों से इसकी टेस्टिंग की जा रही थी. आखिरकार ये टेस्टिंग सफल हुई और सोमवार रात 9:30 बजे के बाद से इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से यात्रियों के टिकट बनना शुरू हो गए. पिछले कई दिनों से ईटीएम से टिकट बनना बंद होने से सभी मशीनें डिपो में जमा कर दी गई थीं. सोमवार से जब ईटीएम से टिकट बुकिंग शुरू हुई तो सेलिब्रेशन हुआ. प्रदेश के कई डिपो में चालक परिचालक ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी जताई. 13 दिन बाद परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाएं बहाल हुई हैं.

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Uttar Pradesh Transport Minister Dayashankar Singh) ने ऑनलाइन सेवाओं के बहाल होने पर कहा कि अब यात्री बस के अंदर ईटीएम से टिकट ले सकेंगे. बस स्टेशनों पर काउंटर से कैश या फिर कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन टिकट भी बुक किए जा सकेंगे. यात्रियों की एमएसटी भी जारी हो सकेगी. सभी ऑनलाइन सुविधाएं शुरू हो गई हैं. इससे अब यात्रियों के साथ ही चालक परिचालकों की समस्या खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के पैसों को सूद पर देता था जुगनू वालिया, पूर्व मंत्री से थी करीबी, STF के सामने उगलेगा राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details