यूपी रोडवेज का दूसरी कंपनी से होगा करार, फरवरी तक ट्राइमेक्स देगी सेवाएं - पीआर बेलवारियार
परिवहन निगम ने 10 वर्षों का ट्राईमैक्स कंपनी के साथ रहे अनुबंध को 7 नवंबर को खत्म कर दिया था. अब यात्री सुविधाओं के लिए परिवहन निगम दूसरी कंपनी के साथ अनुबंध करार कर रोडवेज संचालित करेगा.
लखनऊ: रोडवेज में यात्री सुविधाओं पर ब्रेक नहीं लगेगा. क्योंकि ऑनलाइन टिकट समेत कई यात्री सुविधाएं मुहैया कराने वाली कंपनियों से बुधवार को समझौता हो गया है, जिसमें कंपनी ने फरवरी तक काम करने का लिखित आश्वासन दिया है. ऐसे में 23 दिसंबर की रात से कंपनी से काम सीखने की प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया. इस संबंध में कंपनी और निगम प्रशासन के साथ 29 दिसंबर को बैठक होगी, जिसमें 6 फरवरी तक पहले की तरह कंपनी सुविधाएं देती रहेगी.
दूसरी कंपनी को आमंत्रित करेगा निगम प्रशासन
इस दौरान निगम प्रशासन टेंडर के जरिए दूसरी कंपनी को आमंत्रित करेगा, ताकि यात्री संबंधी सुविधाएं चलती रहें. बता दें कि परिवहन निगम में 10 वर्षों से ट्राईमैक्स कंपनी शर्तों के मुताबिक, यात्रियों को तमाम सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. कंपनी का अनुबंध 7 नवंबर 2020 को खत्म हो गया. ऐसे में तीन महीने कंपनी और काम करेगी. इसके बाद दूसरी कंपनी से परिवहन निगम में यात्री सुविधाएं अनुबंध की शर्तों के आधार पर संचालित होंगी.
3 महीने तक के लिए दिया गया सेवा विस्तार
परिवहन निगम मुख्यालय के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बताया कि प्राइवेट कंपनी ने 23 दिसंबर से काम बंद करने की नोटिस दी थी. नोटिस के बाद कंपनी से समझौता करते हुए 3 महीने तक के लिए सेवा का विस्तार दिया गया है. इस दौरान सभी प्रकार की यात्री सुविधाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी.