देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड की पावन स्थली बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश का पर्यटक आवास बनने जा रहा है. खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इसका शिलान्यास करेंगे. बदरीनाथ धाम में बनने वाले उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह में गढ़वाली शैली के आर्किटेक्चर में ऊर्जा दक्ष भवन का भी निर्माण कराया जाएगा. यह पर्यटक आवास गृह कुल 11.09 करोड़ की लागत से बनेगा. इसमें 40 कमरे बनाए जाएंगे, जो कि आगामी दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल दोपहर 3:00 बजे देहरादून पहुंचे थे. इसके बाद वह सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हो गए थे. जहां रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार की सुबह बाबा केदार के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद बदरीनाथ धाम के समीप बन रहे उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे. पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे. हालांकि दोनों मुख्यमंत्री अभी केदारनाथ में ही हैं. क्योंकि बर्फबारी के कारण खराब हुए मौसम ने उनकी बदरीनाथ की उड़ान रोक रखी है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से चमोली जिले के तहसील जोशीमठ में स्थित श्री बदरीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर्यटक आवास गृह का निर्माण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तरीय आवासीय और खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है.
बदरीनाथ में 11 करोड़ की लागत से बनेगा यूपी पर्यटक आवास गृह, योगी करेंगे शिलान्यास
उत्तराखंड में चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश का पर्यटक आवास गृह बनने जा रहा है. खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इसका शिलान्यास करेंगे.
11 करोड़ की लागत से बनेगा यूपी पर्यटक आवास गृह
ये भी पढ़ें :कर्मकार कल्याण बोर्ड का दफ्तर हल्द्वानी शिफ्ट करने की तैयारी, हरक नाराज
यह पर्यटक आवास गृह हेलीपैड और राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप 4,010 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहा है. इसके साथ ही इस आवास गृह में रिसेप्शन लॉबी रेस्टोरेंट कॉन्फ्रेंस हॉल डॉक्यूमेंट्री तथा पार्किंग आदि की सुविधा होगी. मुख्य रूप से इस भवन का निर्माण गढ़वाल (उत्तराखंड) शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है.