लखनऊ : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने नई योजना की शुरुआत की है. इसके तहत विभाग टूर पैकेज बनाकर लोगों को उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका दे रहा है. पर्यटन विभाग धार्मिक स्थलों, हेरिटेज साइट व टूरिस्ट प्लेस को जोड़कर लोगों के अनुसार उनका टूर पैकेज तैयार कर उनको उत्तर प्रदेश में कम दरों पर घूमने का मौका दे रहा है. सबसे खास बात यह है कि विभाग अपने टूर पैकेज के अलावा पर्यटकों की पसंद के अनुसार तैयार कर रहा है. विभाग लोगों के बजट के अनुसार व उनकी सहूलियत को देखते हुए पूरा पैकेज डिजाइन कर रहा है. उत्तर प्रदेश में कहीं भी घूमने के लिए पर्यटक खुद पर्यटन विभाग में अपना टूर पैकेज बनवा सकता है.
कम से कम दो दिन का प्लान अनिवार्य होगा :उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड टूर एंड ट्रेवल्स विभाग के मैनेजर नीरज पाहुजा ने बताया कि 'पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश में भ्रमण के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत उत्तर प्रदेश सहित देश के किसी भी प्रदेश के लोग उत्तर प्रदेश में कहीं भी घूमने के लिए अपनी सहूलियत के अनुसार पूरा टूर पैकेज विभाग से बनवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस टूर पैकेज में पर्यटक अपने बजट को ध्यान में रखते हुए उसी के हिसाब से जहां जहां घूमना चाहते हैं उसकी प्लानिंग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति इलाहाबाद, बनारस व विंध्याचल घूमना चाह रहा है तो विभाग की ओर से पहले बजट पूछा जाएगा. उसके बाद उनके बजट के अनुसार गाड़ी का निर्धारण, किन-किन जगहों पर घूमना चाह रहे हैं उसका निर्धारण व उनको किस तरह की ठहरने का व्यवस्था चाहिए यह सब कुछ पर्यटक के साथ बैठकर तय किया जाएगा. नीरज पाहुजा ने कहा कि एक तरफ से कहें तो पर्यटक हमारे साथ खुद बैठकर अपने पूरे टूर का प्लान कर सकता है.'