उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नल कनेक्शन देने में यूपी बना देश में नम्बर वन, जानिये कैसे मिली कामयाबी

नल कनेक्शन देने में यूपी देश में नम्बर वन (Uttar Pradesh tops in India in providing tap connections) बन गया है. इसे योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. हर घर जल योजना से 1,60,57,065 ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिली.

Etv Bharat
Uttar Pradesh tops in India in tap connections हर घर जल योजना Har Ghar Jal Yojana नल कनेक्शन देने में यूपी बना देश में नम्बर वन जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:18 AM IST

लखनऊ:योगी सरकार ने देश में सर्वाधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने का बड़ा कीर्तिमान (Uttar Pradesh tops in India in tap connections) भी अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना (Har Ghar Jal Yojana) से शुक्रवार को यूपी में 1,60,57,065 ग्रामीण परिवारों तक नल से शुद्ध जल पहुंचा दिया गया. बड़ी आबादी होने के बावजूद हर घर जल योजना में यूपी की रफ्तार के आगे बाकी सारे राज्य पीछे छूट गये.

2019 से पहले जहां यूपी में केवल 5,16,221 ग्रामीण परिवारों तक ही नल कनेक्शन हुआ करते थे. वहीं बीते साढ़े तीन सालों में यूपी में एक करोड़ 60 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर ही पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में यूपी सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से राज्य में ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के महाभियान को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव: जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से स्वच्छ जल पहुंचाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाने का काम किया है. योजना से प्रत्येक दिन 40 हज़ार से अधिक ग्रामीणों तक नल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अधिकारी और कर्मचारियों की पूरी टीम ग्राउंड जीरो पर बड़ी तेजी से परियोजनाओं को तय लक्ष्य से पूरा करने में जुटी हैं. शुक्रवार को देश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने हर घर जल योजना से 9, 63,42,390 ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुँचाया है.

ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सौगात: यह पहला मौका है जब किसी सरकार ने यूपी में ग्रामीण परिवारों की सबसे बड़ी आवश्यकता को पूरा करने का बड़ा काम किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सरकारों में पिछड़े कहे जाने वाले बुंदेलखंड, विंध्य समेत जल जनित बीमारियों से जूझ रहे जिलों में सबसे पहले योजना का लाभ देकर वहां के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सौगात दी है. कहा जा रहा है कि उनके ही प्रयासों से गोरखुपर समेत अन्य राज्यों में जहां जल जनित बीमारियों में कमी आई हैं, वहीं बुंदेलखंड और विंध्य जैसे पठारी इलाकों में मीलो दूर से पानी लाने की प्रथा समाप्त हो गई है. अब ग्रामीणों को उनके घरों में नल कनेक्शन से स्वच्छ जल मिल रहा है और जीवन में बदलाव भी आ रहा है.

ट्विटर पर ट्रेंड किया जल जीवन मिशन यूपी नम्‍बर वन: जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना का जलवा सोशल मीडिया पर भी बरकरार रहा. देश में सबसे अधिक नल कनेक्‍शन देने पर जल जीवन मिशन यूपी का #JalJeevanMissionUPNO1 पूरे दिन टवीटर पर ट्रेंड करता रहा. असल में उत्‍तर प्रदेश पूरे देश में सबसे अधिक नल कनेक्‍शन देने वाला राज्‍य बन गया है. हर घर जल योजना के तहत 1,60,57,065 ग्रामीण परिवारों के द्वार तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें- रामपुर में आजम खान के घर पर 60 घंटे चली IT रेड खत्म, आजम ने प्यार से मुस्कुरा कर किया विदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details