लखनऊ:यूपी ने टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में 33 करोड़ 78 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दिए जा चुके हैं, जिसके बाद टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर बना हुआ है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 33,78,33,278 वैक्सीन की खुराक दी गई है.
गुरुवार को प्रदेश में 3,92,994 वैक्सीन की खुराक दी गई. अब तक (23 जून) 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,00,484 और दूसरी डोज 14,17,46,452 दी गई. वहीं, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक (23 जून) कुल पहली डोज 1,39,20,467 और दूसरी डोज 1,19,76,735 दी गई है. इसके अलावा 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक (23 जून) कुल पहली डोज 80,29,119 और दूसरी डोज 52,95,418 दी गई.
टीकाकरण में यूपी टॉप पर:सबसे तेजी से टीकाकरण कराने वाले राज्यों की कतार में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. यूपी में 33 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की खुराक ले चुके हैं. वही, महाराष्ट्र में अब तक 16.73 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 14.05 करोड़, बिहार में 13.30 करोड़ और मध्य प्रदेश मे 11.93 करोड़ लोगों ने टीकाकरण करवाया है.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण करवाने में भी टॉप पर है. प्रदेश के 18+ आयु की लगभग पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72 प्रतिशत किशोरों को पहली और 82.5 फीसदी को दोनों खुराक मिल चुकी है.