- केंद्र सरकार हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं करती परवाह, न्याय प्रक्रिया में डाल रही बाधा- राहुल गांधी
लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को न्यायालय ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस पर विपक्षी पार्टियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अयज मिश्र पर और सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके भाजपा पर न्याय की प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाया है. - सीएम योगी ने बिजली संकट को लेकर की समीक्षा बैठक, कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में बिजली संकट को देखते हुए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं. साथ ही प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सायं 06 बजे से प्रातः 07 बजे तक निरन्तर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. - अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला पर इलाहाबाद HC ने लगाया 50 हजार रुपये का हर्जाना
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला पर याची को परेशान करने और कोर्ट का समय बर्बाद करने पर 50 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है. उन्होंने कहा है कि 6 हफ्ते में हर्जाना हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति में जमा किया जाए. - लखीमपुर खीरी हिंसाः आरोपी आशीष मिश्र की पुलिस को मिली रिमांड, विपक्ष ने कर दी अब ये डिमांड
लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को न्यायालय ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस पर विपक्षी पार्टियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र पर और सरकार पर निशाना साधा है. - Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र (Ashish Mishra) की लखीमपुर खीरी कोर्ट में पेशी हुई. SIT ने 14 दिनों की कस्टडी की मांग की थी. सोमवार को लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. बाद में फैसला सुनाते हुए आरोपी आशीष मिश्र को 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है. - 45 मिनट मौन व्रत पर बैठीं प्रियंका गांधी, धरना स्थल से कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना
यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (MoS Home Ajay Kumar Mishra) की बर्खास्तगी की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रखा. वे लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर लगभग 45 मिनट तक मौन धरने में बैठी रहीं. - आसमान छू रही है क्रूड ऑयल की कीमत, जानिए कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल ?
भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. फ्यूल स्टेशन पर पहुंचते ही पेट्रोल-डीजल की कीमत गाड़ी वालों की टेंशन बढ़ रही है. अब तो लोग यह भूल ही गए हैं कि फ्यूल कभी रेट कम भी होंगे. उम्मीद इस पर आकर टिक गई है कि पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर कब होगा यानी महंगाई का दौर खत्म होगा या नहीं ? - Power Crisis : बिजली व कोयला मंत्रियों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, हालात की समीक्षा
कोयले की आपूर्ति में किल्लत की खबरों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की. - लखीमपुर खीरी घटना पर 'बागी' वरुण गांधी नई पारी खेलने की कर रहे तैयारी ?
भाजपा सांसद वरुण गांधी भले ही अपनी पार्टी के नेताओं से लखीमपुर खीरी घटना को सिख और हिंदू के बीच की लड़ाई न बनाने की अपील कर रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं इस बयान के पीछे राजनीति कुछ और नजर आ रही है. अब तो शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी वरुण गांधी के बयानों का जोर-जोर से समर्थन किया गया है. क्या है इसके पीछे की राजनीति आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में. - Gmail यूजर्स को निशाने पर ले रहे साइबर हैकर्स, रहे सावधान
अब ईमेल स्कैम में Gmail यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. ये मेल भेजकर यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने पर मजबूर करते हैं. इसके लिए वे यूजर्स को प्राइज आदि का लालच देते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही ये यूजर्स के पैसे, प्राइवेट डेटा या दोनों को चुरा लेते है.
आशीष मिश्र 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र...सरकार न्याय प्रक्रिया में डाल रही बाधा- राहुल गांधी...अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला पर इलाहाबाद HC ने लगाया 50 हजार रुपये का हर्जाना...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Oct 11, 2021, 9:48 PM IST