ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शपथ के बाद CM का पहला निर्देश, परफॉर्मेंस बेस्ड कार्यों पर दें जोर...पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - yogi government cabinet meeting

शपथ के बाद CM का पहला निर्देश, परफॉर्मेंस बेस्ड कार्यों पर दें जोर, रखें हर गतिविधियों पर नजर...योगी सरकार की पहली औपचारिक कैबिनेट मीटिंग में घोषणा पत्र के संकल्प मुख्य एजेंडा...एनसीएलटी ने सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई का दिया आदेश...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें..

etv bharat
Uttar Pradesh Top Ten News
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 10:07 AM IST

शपथ के बाद CM का पहला निर्देश, परफॉर्मेंस बेस्ड कार्यों पर दें जोर, रखें हर गतिविधियों पर नजर

लगातार दूसरी बार सूबे के सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसेवा से बढ़कर कोई और पुण्य नहीं है. दायित्वों का प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है. मंत्रियों को जनता और प्रदेश की सेवा करने का एक पुनीत अवसर मिला है. इस अवसर को उपलब्धि में बदलते हुए प्रदेश के विकास व जनता की खुशहाली के लिए हम सभी को निरंतर प्रयासरत रहना होगा.

योगी सरकार की पहली औपचारिक कैबिनेट मीटिंग में घोषणा पत्र के संकल्प मुख्य एजेंडा

उत्तर प्रदेश की नवगठित योगी सरकार की पहली औपचारिक कैबिनेट बैठक लोक भवन में होगी. जहां मंत्रिमंडल के सभी 52 सदस्यों के मौजूद रहने की संभावना है. इस कैबिनेट बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

एनसीएलटी ने सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही का दिया आदेश

एनसीएलटी ने सुपरटेक लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया घोषित करने की कार्यवाही के दिए आदेश. इसका असर दिल्ली और एनसीआर एरिया में चल रहे प्रोजेक्ट के लगभर 25000 घर खरीदारों पर पड़ सकता है, हालांकि कंपनी के एमडी मोहित अरोड़ा ने पीटीआई को बताया कि प्रभावित आवासीय प्रोजेक्टों के लगभग 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

Box Office : RRR ने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिया 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड?

RRR Box Office Collection Day 1: आरआरआर ने पहले दिन की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये बटोर हैं, जानिए.

बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया 'साइंस फिक्शन मूवी', जेलेंस्की ने फिर कहा-वार्ता करें पुतिन

रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ उप प्रमुख ने कहा है कि यूक्रेन में 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं, 3,825 घायल हुए हैं. युद्ध आज 31वें दिन में प्रवेश कर चुका है .जानकारी के मुताबिक मारियुपोल में थिएटर पर हवाई हमले में 300 लोग मारे गये हैं. यूरोपीय संघ ने कहा कि यूक्रेन के लगभग 35 लाख लोग देश छोड़कर भाग गये हैं. इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से फिर शांति वार्ता की अपील की है.

नेपाली भूगोलवेत्ता ने कालापानी के नेपाल का हिस्सा होने का दावा किया

प्रख्यात नेपाली भूगोलवेत्ता बुद्धि नारायण श्रेष्ठ (Eminent Nepali geographer Buddhi Narayan Shrestha ) ने अपनी नयी किताब में दावा किया है कि लिपुलेक, कालापानी और लिम्पियाधुरा (Lipulek, Kalapani and Limpiyadhura ) समेत कुछ क्षेत्र नेपाल का हिस्सा हैं.

बीएसएनएल इस साल के अंत तक 4जी सेवा शुरू कर देगी : केंद्र

बीएसएनएल इस साल के अंत तक 4जी सेवा की शुरुआत करेगा. सरकार ने आज संसद में इसकी घोषणा की. कंपनी के 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रखी है.

योगी के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद ने कहा- समाज की बेहतरी और विकास के लिए करूंगा काम

दानिश ने प्रदेश के राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनके जैसे एक आम कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. जिसका को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे. साथ ही मुस्लिम समाज की बेहतरी और विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

तेल की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ीं : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने पिछले चार दिनों में ईंधन की कीमतों में तीन बार की गई बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है (Oil prices increased due to Russia-Ukraine war) .

देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमशः 98.61 रुपये प्रति लीटर और 89.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details