- सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के चक्रतनपुर गांव में रविवार की शाम को सेफ्टी टैंक में लगी शटरिंग खोलने गए 3 मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर निर्माणधीन मकान में लगी सेफ्टी टैंक की सटरिंग खोलने गए थे. घटना में चौबेपुर निवासी रोहित, राहुल और मातादीन की मौत हो गई. - morbi cable bridge collapsed : गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे
गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से कई लोग नदी में गिर गए हैं (morbi cable bridge collapsed). बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर जानकारी ली. पीएम ने हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. - प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
यूपी में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं ने सज-धजकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस पर्व के मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं दीं. - जशपुर में नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप की हुई मौत बच्चा जीवित
जशपुर में सर्पदंश के बहुत से मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, वह चौंकाने वाला है. इस बार एक बच्चे को नाग सांप ने काट लिया. जिसके बाद गुस्से में आकर उस बच्चे ने भी सांप को काट (child bites snake in jashpur) लिया. बालक ने इस कदर सांप को काटा कि सांप की मौत हो गई. इसके बाद बच्चे ने घरवालों को सर्पदंश की बात बताई. - लखीमपुर खीरी में मिट्टी धंसने से पांच किशोरियां दबी, दो की मौत
लखीमपुर खीरी में शारदा नदी में मिट्टी धंसने से पांच किशोरियां नीचे दब गईं. इसमें से दो किशोरियों की मौत हो गई, जबकि तीन किशोरियों को सुरक्षित निकाला गया. - IND vs SA : खराब फील्डिंग के कारण भारत के हाथ से फिसला मैच, द अफ्रीका पांच विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के तीसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 133 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्य दिया था.जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. - सांसद जगदंबिका पाल बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो केजरीवाल का चुनावी स्टंट
अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश लक्ष्मी की फोटों की मांग करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. अब इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने निशाना साधा है. - पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा- फर्जी मुठभेड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही यूपी पुलिस
शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) ने प्रदेश की पुलिस और सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी मुठभेड़ (UP Police encounter fake) कर अपनी पीठ थपथपा रही है. - आजम खान से राय के बाद तय होगा रामपुर में मुस्लिम चेहरा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद अब सीट पर उपचुनाव कराया जाना है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है. - कार्बाइन लूट मामला: कोमा में पहुंचा गनर, नाकाम जीआरपी ने छेड़ा झाड़ी हटाओ अभियान
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर के कार्बाइन लूटकांड मामले में जीआरपी बैकफुट पर आ गई है. कार्बाइन ढूंढने के लिए जीआरपी झाड़ झंखाड़ हटाते हुए लखनऊ वाराणसी रेल खंड के दोनों तरफ तलाशी अभियान शुरू किया है.
लखीमपुर खीरी में मिट्टी धंसने से पांच किशोरियां दबीं, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
आजम खान से राय के बाद तय होगा रामपुर में मुस्लिम चेहरा...सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत...प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
पढ़ें यूपी की बड़ी खबरें