- कल हिमाचल दौरे पर पीएम: ऊना में बल्क ड्रग पार्क और वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, चंबा में करेंगे जनसभा
पीएम मोदी गुरुवार को हिमाचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ऊना और चंबा में रहेंगे, जहां वो चुनाव से ऐन पहले कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करके चुनावी बिगुल भी फूकेंगे. - खाद्य पदार्थों के महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 7.41 प्रतिशत हुई
खाद्य पदार्थों में वृद्धि की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर के महीने में बढ़कर 7.41 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई. वहीं देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में अगस्त में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई है. - आईटी एक्ट की निरस्त धारा 66A के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता : SC
सुप्रीम कोर्ट ने विचारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के 'बुनियादी' महत्व का उल्लेख करते हुए 24 मार्च, 2015 को आईटी एक्ट की धारा 66A को निरस्त (SC on Sec 66A of IT Act) कर दिया था. एनजीओ 'पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज' ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर निरस्त प्रावधान के तहत मुकदमा चलाए जाने का आरोप लगाया था. - Kharge big statement मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया बलि का बकरा, पीएम के चेहरे पर बोले बकरीद में बच गए तब मोहर्रम मनाएंगे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की तरफ से पीएम का चेहरा कौन होगा के सवाल का जवाब देते हुए बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने खुद को इशारों इशारों में बलि का बकरा बता डाला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व पर यकीन करते हैं और सबको साथ लेकर चलने में उनका भरोसा है. - भारत अगले 20 वर्षो में वैश्विक ऊर्जा मांग वृद्धि का 25 प्रतिशत पूरा करेगा : हरदीप पुरी
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Petroleum Minister Hardeep Puri) ने कहा है कि भारत अगले दो दशकों में वैश्विक ऊर्जा मांग में वृद्धि का 25 प्रतिशत पूरा करेगा. पुरी ने यह बातें टेक्सस में एक गोलमेज सम्मेलन में कही. - रेलवे को यात्रियों को दिए जाने वाले पानी की गुणवत्ता पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश
ट्रेनों में दूषित जल आपूर्ति करने और क्लोरीनीकरण संयंत्र स्थापित करने के लिए ठेका देने में हेराफेरी से संबंधित मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय रेल को नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. ये आदेश एक NGO द्वारा लगाई गई पीआईएल पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दिए हैं. - पार्टी कार्यकर्ता बागियों को सबक सिखाएंगे : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Former cm Uddhav Thackeray) ने कहा है कि चुनाव आयोग के द्वारा शिवसेना के अलावा धनुष और बाण चुनाव चिन्ह पर रोक लगाने से नाराज पार्टी कार्यकर्ता बागियों को सबक सिखाएंगे. उक्त बातें उन्होंने रायगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. - शिवपाल यादव बोले, जिनको सम्मान नहीं मिला और कोई पूछ नहीं रहा, उनको करेंगे इकट्ठा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (President Shivpal Singh Yadav) ने सैफई में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिनको सम्मान नहीं मिला है, उनको इकट्ठा करूंगा. - बहराइच के स्कूल में खेलते वक्त झूले से गिरकर दो बच्चों की मौत, स्कूल प्रबंधन पर लगा हत्या का आरोप
बहराइच के सिटी मांटेसरी स्कूल (City Montessori school) में बुधवार को खेलते वक्त दो बच्चे झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. - पत्नी से विवाद होने पर पति ने ससुराल में पेट्रोल छिड़ककर की आत्महत्या
प्रतापगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने ससुराल में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हो गया था. इसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी.
कल हिमाचल दौरे पर पीएम: ऊना में बल्क ड्रग पार्क और वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात,पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news at 9pm
कल हिमाचल दौरे पर पीएम: ऊना में बल्क ड्रग पार्क और वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात..खाद्य पदार्थों के महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 7.41 प्रतिशत हुई..आईटी एक्ट की निरस्त धारा 66A के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता : SC...,पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें