- 25 साल बाद एक बार फिर से INS विक्रांत का पुनर्जन्म, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को केरल के कोच्चि में देश में निर्मित पहला विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत नौसेना में शामिल किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत भारत के रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है. - जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अंतरिम जमानत की अवधि खत्म
जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) ने हरिद्वार जिला कोर्ट में सरेंडर (Jitendra Narayan Tyagi surrendered) कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होते ही जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. ये मामला दिसंबर 2021 में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच (Haridwar Hate Speech Case) को लेकर है. - तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत 6 घायल
सहारनपुर में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक गड्डे में जा गिरी. - अखिलेश यादव बोले, बीजेपी ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को चौतरफा घेरने का प्रयास किया है. अखिलेश ने कहा कि झूठे कामों का ढिंढोरा जोर से पीटना ही भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. - केन्द्र का बड़ा फैसला, नवजात की मौत होने पर भी महिला कर्मचारी को मिलेगा मातृत्व अवकाश
केंद्र सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए कहा है कि सभी महिला कर्मचारियों को प्रसव के तुरंत बाद नवजात शिशु की मौत हो जाने की स्थिति में भी 60 दिनों का विशेष मातृत्व अवकाश दिया जाएगा. इस दौरान महिला को सदमे से उबरने में मदद मिलेगी. - छात्राओं के कपड़े फाड़ने के मामले में प्रिंसिपल की धमकी, FIR वापस लो वरना नाम कटवाओ
अयोध्या में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के मामले में अब स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्राओं पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है. - हर बदमाश की डिजिटल कुंडली, जिससे 'डॉन' को पकड़ना मुमकिन...जानें क्या है नफीस सिस्टम
आगरा और मथुरा में अपराधियों का बॉयोडाटा रखने के लिए एनएएफआईएस साफ्टवेयर इंस्टॉल(NAFIS software install) किया गया है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपराधी का बॉयोडाटा 75 साल तक सुरक्षित रखा जाएगा. - मौत का LIVE VIDEO, डांस करते-करते अचानक थम गईं युवक की सांसें
बरेली में गुरुवार देर रात को एक जन्मदिन पार्टी में फिल्मी गाने पर झूमते झूमते भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) कर्मी की मौत (IVRI worker died in bareilly) हो गई. - अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति पर तानी पिस्तौल, पर नहीं चली गोली
अर्जेंटीना के उप राष्ट्रपति पर एक शख्स ने पिस्तौल तान दी. हालांकि, पिस्तौल नहीं चलने से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उप राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज राष्ट्रपति भी रह चुकी हैं. उन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लग चुके हैं. - रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल भारतीय टीम में शामिल
दाहिने घुटने में चोट के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
सहारनपुर सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
जितेंद्र नारायण त्यागी ने कोर्ट में किया सरेंडर...खिलेश यादव बोले, बीजेपी ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया...र्जेंटीना की उपराष्ट्रपति पर तानी पिस्तौल...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें