उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - corona vaccine

गोरखपुर में अपहरण के बाद 14 साल के बच्चे की हत्या....यूपी में कोरोना के 3,578 नए मरीज....राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला....कासगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या...भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक को नुकसान... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

etv bharat
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 27, 2020, 9:06 PM IST

  • गोरखपुर में अपहरण के बाद 14 साल के बच्चे की हत्या, 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती

यूपी के गोरखपुर जिले में अपहृत पांचवीं कक्षा के छात्र बलराम की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी. रविवार को पिपराइच थाना क्षेत्र के टोला मिश्रौलिया से छात्र बलराम को अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

  • कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,578 नए मरीज, 31 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,578 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है.

  • अयोध्या: राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां पूरी, 32 सेकेंड में पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 32 सेकेंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों भगवान राम की जन्मस्थली पर राम मंदिर की आधारशिला रख कर इतिहास रचेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन के भव्य अनुष्ठान में भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ लोग आरएसएस समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

  • अगस्त में सिप्ला ला रही 68 रुपये में कोरोना की दवा, मिली मंजूरी

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के लिए सिप्ला ने 68 रुपये में सिप्लेंजा टैबलेट लाने की घोषणा की है. डीसीजीआई से मिली मंजूरी के बाद यह दवा अगस्त में बाजार में आ जाएगी.

  • भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सैनिक की मौत, आठ घायल

पाकिस्तान ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई स्थानों पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके बाद भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई और अन्य आठ सैनिक घायल हो गए.

  • अमेरिकी वैज्ञानिक का दावा, साल के अंत तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन

अमेरिका के ओएम ऑन्कोलॉजी के मुख्य वैज्ञानिक राम उपाध्याय ने कोरोना की दवा या वैक्सीन के बारे में ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि साल के अंत तक वैक्सीन आ जाएगी और यह कारगर भी होगी.

  • कासगंजः एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, 8 गिरफ्तार

यूपी के कासगंज जिले में आपसी रंजिश के चलते तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है

  • लखनऊ: कानपुर के चर्चित किडनी कांड में ईडी ने दर्ज किया केस

साल 2019 में कानपुर में किडनी कांड हुआ था. अब प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मनी लांड्रिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है.

  • खुफिया विभाग का अलर्ट: बेंगलुरु पर हमला करने की योजना बना रहे आतंकी

एटीएस और एनआईए कर्नाटक और केरल में आईएसआईएस के आतंकियों की तलाश कर रहा है. इसके अलावा दोनों टीमें तमिलनाडु पुलिस के साथ सहयोग कर रही हैं और गोपनीय तरीके से जांच कर रही हैं.

  • विधानसभा सत्र को लेकर साफ नहीं हो पा रही स्थिति, दांव-पेच जारी

राजस्थान में विधानसभा सत्र को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर राज्यपाल ने सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं. राज्यपाल ने कहा कि क्योंकि सरकार ने उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए हैं, लिहाजा बातचीत आगे नहीं बढ़ रही है.

  • संजीत हत्याकांड: पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी ने फोन पर की बातचीत

यूपी के कानपुर जिले के बहुचर्चित संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details