- यूपी की ग्रोथ स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगी:पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा किया है. ये युवा शक्ति आपके संकल्पों को नई उड़ान देने में मदद मिलेगी. - कानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, पत्थरबाजी और पेट्रोल बम चले, राष्ट्रपति शहर में
महानगर में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज पहुंचे हैं. इसी बीच शहर के परेड इलाके में बड़ा बवाल हो गया. बवाल में दो समुदाय के लोगों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. जिसके कारण पूरे शहर में हड़कंप मचा है. - संत अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी में नहीं कर पाएंगे जलाभिषेक, प्रशासन ने लगाई रोक
वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में अब जालाभिषेक नहीं कर सकेंगे. प्रशासन ने संतों को ज्ञानवापी परिसर में पूजा करने की अनुमति नहीं दी है. गौरतलब है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है, उस स्थान पर संत समाज ने पूजा करने का ऐलान किया है. - Rajya Sabha Elections:यूपी में 11 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 8 बीजेपी, 2 सपा, 1 निर्दलीय शामिल
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से सभी 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित सर्टिफिकेट सौंपा गया. - कानपुर बवालः उपद्रवियों और साजिशकर्ताओं पर लगेगा गैंगेस्टर, संपत्ति होगी जब्त- ADG प्रशांत कुमार
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कानपुर में हुए बवाल के उपद्रवियों और साजिशकर्ताओं पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है. - दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा: तीसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के तीसरे हफ्ते में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे. - EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी
सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी. ईपीएफओ कार्यालय ने ये आदेश जारी किया. - Azamgarh Bypoll: डिंपल यादव की चर्चाओं पर लगा ब्रेक, सुशील आनन्द हो सकते हैं सपा के उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh Lok Sabha seat) पर होने वाले उपचुनाव में पूर्व सांसद बलिहारी बाबू (Former MP Balihari Babu) के बेटे सुशील को प्रत्याशी बना सकती है. इस सीट पर डिंपल यादव के भी चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. - इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बना सकेंगे 90 सेकेंड की Reels, वीडियो भी होगा अपलोड
फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि वह 90 सेकंड के रील सहित नई सुविधाओं को रोल आउट कर रहा है. कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर में Reels के समय को 90 सेकेंड तक बढ़ा दिया है, जिससे क्रिएटर्स को खुद को पेश करने के लिए अधिक समय मिलेगा. - 16 महीने की मासूम के यौन शोषण, हत्या मामले में माता-पिता को फांसी की सजा
महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पिता ने अपनी 16 महीने की बच्ची का यौन शोषण कर हत्या कर दी. घटना में अदालत ने पिता को घृणत कार्य करने और बच्ची की मां को हत्या में साथ देने के लिए फांसी की सजा सुनाई है.
इंस्टाग्राम यूजर्स अब बना सकेंगे 90 सेकेंड की रील्स, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - आज की बड़ी खबरें
कानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, पत्थरबाजी और पेट्रोल बम चले...संत अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी में नहीं कर पाएंगे जलाभिषेक, प्रशासन ने लगाई रोक...कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मिली मंजूरी...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें