- लखनऊ और वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई चौकसी
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक धमकी ने यूपी की योगी सरकार को चुनौती दे डाली है. आतंकी संगठन ने लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर की ओर से पत्र भेजकर ये धमकी दे डाली है. इस धमकी के बाद रेल महकमा अलर्ट पर है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने निगरानी बढ़ा दी है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है. पहले भी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है. - कानपुर में जीका वायरस के छह और मरीज मिले, अब तक कुल दस संक्रमित
कानपुर शहर में रविवार को जीका वायरस के छह और नए मरीज मिले हैं. सूत्रों की माने तो नए संक्रमित पोखरपुर और एयरफोर्स के बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला को भी आइसोलेट किया है. इस तरह शहर में जीका वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब दस हो चुकी है. उधर, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के घरों के आसपास ट्रेसिंग शुरू करा दी है. - योगी के दामन में खाकी के दाग, 2022 में कहीं न बन जाए गले की फांस
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भले ही अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी ताकत के साथ 2022 में यूपी का ताज हासिल करने में जुट गये हैं. जहां समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा समेत अन्य दल भाजपा की नाकामियों को उजागर करते हुए जनता से 2022 में एक बार सेवा का अवसर देने की अपील कर रही हैं. - जायडस कैडिला टीकों की कीमत ₹265 प्रति खुराक करने पर सहमत, अंतिम निर्णय जल्द
सरकार की लगातार बातचीत के बाद जायडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई है, लेकिन अभी अंतिम समझौता नहीं हुआ है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सुई मुक्त जाइकोव-डी टीके की प्रत्येक खुराक देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इसकी कीमत 358 रुपये प्रति खुराक होगी. एक सूत्र ने कहा था कि अहमदाबाद स्थित इस दवा कंपनी ने पहले अपनी तीन खुराक वाली दवा के लिए 1900 रुपये की कीमत का प्रस्ताव दिया था. - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स से डिस्चार्ज हुए
देश के पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह एम्स (AIIMS) से डिस्चार्ज हाे गए हैं. उन्हें 13 अक्टूबर की शाम को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह डेंगू से पीड़ित पाए गए थे. AIIMS के एक अधिकारी ने बताया था कि वह डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. - सीएम योगी ने अयोध्या में सरयू तट के किनारे रामकथा पार्क में किया रामायण कॉन्क्लेव का समापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रामकथा पार्क में 29 अगस्त 2021 को शुरू किए गए रामायण कान्क्लेव का समारोह पूर्वक समापन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'भगवान राम सबके राम है और हमारा भारत राममय समाज है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मैं इस कान्क्लेव का समापन कर रहा हूं'. - अखिलेश यादव का तंज: साढ़े चार साल में बदले हैं सिर्फ नाम, समाजवादियों के काम को अपना बता रही योगी सरकार
समाजवादी विजय रथ (Samajwadi Vijay Rath Yatra) लेकर हरदोई पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने आरोप लगाया कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में योगी सरकार ने महज जिलों और योजनाओं के नाम बदले हैं और समाजवादियों के काम को अपना बताया है. - गोरखपुर में प्रियंका की हुंकार: योगी-मोदी पर निशाना, लुभावने वादों से जनता से खुद को जोड़ने की कोशिश
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में योगी और मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता अपने किये गए वायदों को पूरा नहीं कर सके. उन्होंने महंगाई बढ़ाकर किसान, नौजवान और आम इंसान सभी की कमर तोड़ कर रख दी है. प्रियंका ने कहा कि प्रदेश की जनता इस तानाशाह और वादाखिलाफी करने वाली सरकार से अब ऊब चुकी है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. - उमा भारती बोलीं- सिस्टम को सुधारने के लिए बीजेपी को अभी चाहिए 10 और साल
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कलश यात्रा लेकर इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर पहुंची. यहां गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने महादेवी गंगा घाट पर भी पूजा अर्चना की. उन्होंने आमजन से गंगा को स्वच्छ बनाने में मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी सरकार में किसी की पैरवी नहीं चलती है, कोई नेता मंत्री अपराधियों की पैरवी नहीं करता है. - श्रद्धा की खुदकुशी का मामला, परिजनों ने की CBI जांच की मांग
लखनऊके खवासपुरा इलाके में एक महिला बैंककर्मी की खुदकुशी के मामले के बाद परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं परिजनों का कहना है कि अयोध्या पुलिस ने श्रद्धा की दो मोबाइल और दो डायरी अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. - सुहाना खान ने Halloween Party में मनाया भाई आर्यन खान की रिहाई का जश्न, तस्वीरें वायरल
सुहाना खान विदेश में बैठीं तकरीबन एक महीने से भाई आर्यन खान की रिहाई की मन्नतें मांग रही थीं. सुहाना खान माता-पिता से लगातार भाई की एक-एक अपडेट ले रही थीं. भाई के जेल में होने से सुहाना खान का दिन-रात का चैन खराब हो रहा था. सुहाना ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. भाई की जमानत की खबर मिलते ही सुहाना खान की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. सुहाना अब भाई आर्यन खान की रिहाई का जमकर जश्न मना रही हैं. सुहाना खान की रविवार को जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी
लखनऊ और वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई चौकसी....कानपुर में जीका वायरस के छह और मरीज मिले, अब तक कुल दस संक्रमित...योगी के दामन में खाकी के दाग, 2022 में कहीं न बन जाए गले की फांस...जायडस कैडिला टीकों की कीमत ₹265 प्रति खुराक करने पर सहमत, अंतिम निर्णय जल्द...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Oct 31, 2021, 9:24 PM IST