- सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से है, उनका सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा : अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर वार करते हुए कहा, नवजोत सिंह सिद्धू एक अक्षम आदमी है. मुख्यमंत्री पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा, मैं अगले सीएम चेहरे के लिए उनके नाम का विरोध करूंगा. उसका संबंध पाकिस्तान से है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा. वह (पाकिस्तान सेना प्रमुख) कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के दोस्त हैं, अगर उन्हें अगले सीएम चेहरे के रूप में चुना जाता है तो मैं विरोध करूंगा. - पूर्व भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए
पूर्व भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बाबुल पश्चिम बंगाल में आसनसोल से बीजेपी सांसद थे. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में उनसे कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा छीन लिया गया था. बीजपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है.' - सीएम योगी ने राहुल और अखिलेश पर कसे तंज, कहा- जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, वो जान लें जनता अब नहीं होने देगी एक्सीडेंट
बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो एक्सिडेंटल हिंदू हैं, वो जान लें कि जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी बोले कि जब पूरा पूर्वांचल बाढ़ और दिमागी बुखार की चपेट में होता था, तब सैफई के रंगमंच कार्यक्रम हुआ करते थे. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी को भी निशाने लिया और कहा कि हम ज्यादा पंचायत नहीं करते हैं, हमारे पास बुल्डोजर है, उसी का उपयोग करते हैं. - आर्य बाहरी की थ्योरी अंग्रेजों और वामपंथी इतिहासकारों की देन, भारत के आगे नहीं ठहर सकती कोई ताकत- सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां आर्य और द्रविण का विवाद झूठा और बेबुनियाद रहा है. नई थ्योरी में पता चला है कि पूरे देश का डीएनए एक है, इसलिए भारत एक है. आज दुनिया की तमाम जातियां अपने मूल में ही समाप्त होती गई हैं, जबकि भारत में फलफूल रही हैं. पूरी दुनिया को भारत ने ही वसुधैव कुटुंबकम का भाव दिया है. इसलिए वो श्रेष्ठ है. - संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार, अखिलेश सरकार से ज्यादा हुए बिजली के दाम
सस्ती बिजली देने का वादा कर यूपी की सत्ता में काबिज हुई योगी सरकार (Yogi Sarkar) अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है. इसके विपरीत बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में दो बार बिजली के दाम (electricity price) जरूर बढ़े हैं. मौजूदा वक्त में 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर तीन किलोवाट के कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 1100 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. - UP की सियासत में वजूद तलाश रही AAP को 'जिताऊ उम्मीदवार' की तलाश, कट सकता है मिले हुए उम्मीदवारों का टिकट
यूपी विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में सारी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी गोटी बिठाने में लगी हुई हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में अपनी सियासत का सिक्का जमाने में जुटी आम आदमी पार्टी ने भी अभीतक 100 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जिनमें से कई उम्मीदवारों के बदले जाने की भी संभावना जताई जा रही है. दरअसल पार्टी को चुनाव जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है. ऐसे में कमजोर उम्मीदवारों का पत्ता कट सकता है. दूसरी वजह पार्टी का पूरा ध्यान पिछड़े वर्ग को अपने पाले में करने का है. - 'मीडिया के सामने निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने की बड़ी चुनौती'
लखनऊ में शनिवार को एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर समाचार प्रसारित करना एक बड़ी चुनौती है.उन्होंने कहा कि इस समय हमारे देश के सामने- खासकर उत्तर प्रदेश की जनता के सामने- बहुत चुनौती है, जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये चुनौतियां बढ़ेगी. इसलिए कहीं न कहीं मुझे लगता है कि तथ्य और साक्ष्यों के साथ पत्रकारिता होगी और आपकी खबरें अखबारों में छपेगी तो समाज को और देश को बहुत लाभ होगा. - देवर ने कहा- 'हे भौजी...' भतीजे ने की चाकू से गोदकर हत्या
कुशीनगर केसेवरही थानाक्षेत्र के गांव हाता धुरिया में महज मजाक के बाद हुई पट्टीदारों के बीच चाकूबाजी में एक युवक की जान चली गई. युवक की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया. गांव में हुई चाकूबाजी और तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों का शव रखकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीएम, ASP और CO ने लोगों को समझा कर दोषी पर कार्रवाई की बात कही. - विनय कुमार पाण्डेय बने यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग को शनिवार को नया निदेशक मिल गया. यहां अपर शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है. शासन की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें, विनय कुमार पाण्डेय बीते 3 वर्षों से इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. विनय कुमार पाण्डेय को 1990 विभाग में पहली बार एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनाती मिली थी. - Corona Effect : उत्तर भारत की रामलीला पर लगा ग्रहण, सिर्फ रामचरितमानस का होगा पाठ
कोरोना संक्रमण के चलते दूसरे साल भी उत्तर भारत में प्रसिद्ध आगरा की रामलीला का मंचन नहीं होगा. रामलीला कमेटी ने प्रशासन से वार्ता के बाद रामलीला का मंचन नहीं कराने का निर्णय लिया है. रामलीला मंचन के साथ ही प्रभु श्रीराम की ऐतिहासिक बारात भी नहीं निकलेगी. इसके साथ ही जनकपुरी का आयोजन भी नहीं होगा. सिर्फ रामलीला कमेटी अनंत चतुर्दशी पर प्रतीकात्मक रूप से मुकुट पूजन करेगी. इसके बाद एक महीने तक रामचरितमानस का पाठ होना.
संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार...पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - top ten news at 9 pm
अमरिंदर ने सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से है उनका सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा...सीएम योगी ने राहुल और अखिलेश पर कसे तंज...अखिलेश सरकार से ज्यादा बढ़े योगी सरकार में बिजली के दाम...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
देश-प्रदेश की बड़ी खबरें