- गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत और कई घायल
जिले के सुजाबाद चौकी क्षेत्र में रविवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया. गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि धमाके के चपेट में आकर 10 से 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ता कराया गया है. हादसे की सूचना पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सिलेंडर के ब्लास्ट होने से एक महिला और पुरुष मौत हुई है.
- इस डॉन के खात्मे के लिए कल्याण सिंह ने किया था STF का गठन, माफिया ने 6 करोड़ की ली थी सुपारी
- जब कल्याण सिंह पहली बार स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब उनके घर में नहीं थे दरवाजे
- अफगानिस्तान : 400 आए वापस, इतने ही अन्य भारतीय नागरिकों के फंसे होने की आशंका
भारत ने साफ कर दिया है कि वह अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को दिल्ली वापस लाएगा. अब तक 392 लोगों को वापस लाया जा चुका है. इनमें अफगानिस्तान के दो सांसद और दो नेपाली नागरिक भी हैं. 400 अन्य भारतीय नागरिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
- अफगानिस्तान में फंसा शाहजहांपुर का युवक, राखी लेकर इंतजार कर रही बहनें