उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लिया. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग तो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं...आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे के एक टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट हुई...उत्तर प्रदेश के IG ATS जीके गोस्वामी के मुताबिक, एटीएस ने अवैध धर्मांतरण मामले में अब तक 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है..एक क्लिक पर पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.

पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 19, 2021, 8:59 PM IST

कुछ लोग यहां भी तालिबानीकरण करना चाहते हैं: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष को आड़े हाथों लिया. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग तो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. सदन में बोलते हुए सीएम ने कहा, अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के साथ क्रूरता बरती जा रही है. अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों का कत्लेआम हो रहा है, लेकिन कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग यहां भी तालिबानीकरण करना चाहते हैं.

आगरा-दिल्ली राजमार्ग के टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे के एक टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट हुई. प्रबंधक ने हमलावरों पर तोड़फोड़, मारपीट, लूट और महिलाओं से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया.

धर्मांतरण गैंग के सरगना उमर गौतम समेत छह के खिलाफ UP ATS ने दाखिल की चार्जशीट

उत्तर प्रदेश के IG ATS जीके गोस्वामी के मुताबिक, एटीएस ने अवैध धर्मांतरण मामले में अब तक 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने जांच के बाद उमर गौतम, जहांगीर आलम, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, इरफान शेख और सलाउद्दीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. एटीएस ने 60 दिन में यह कार्रवाई की है.

इंटर की छात्राओं ने कॉलेज में की जमकर तोड़फोड़, शिक्षिका घायल

मुरादाबाद में श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रमोट होने के बाद मार्कशीट नहीं मिलने के कारण तोड़फोड़ की. छात्राओं का आरोप है कि इस वजह से उनको दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है. इस तोड़फोड़ में कॉलेज की एक शिक्षिका भी घायल हो गयीं.

जानिए मुनव्वर राना ने किसको बताया हिंदुस्तान में 'तालिबान' से ज्यादा क्रूर

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने कहा कि तालिबान (Taliban) से ज्यादा क्रूर लोग हिंदुस्तान में भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वह तालिबान का समर्थन नहीं करते है, लेकिन हिंदुस्तान को वेट एन्ड वॉच स्थिति अपनाते हुए अभी सब्र करना चाहिए.

अभिभावक वैक्सीन लगवाएंगे तो बच्चों को मिलेगा अतिरिक्त 5 नंबर

प्रयागराज में भी एक सितम्बर से निजी स्कूलों को खोलने की तैयारियां की जा रही हैं. स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. जिससे कि स्कूल आने वाले बच्चे सुरक्षित तरीके से पढ़ाई कर सकें.

कैंसर मरीजों के लिए वारदान है यह अस्पताल, इलाज भी सस्ता

यूपी के गोरखपुर में स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल (Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital) मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. आइये जानते हैं इस अस्पताल में मरीजों को कैसे और कितना सस्ता इलाज मुहैया कराया जाता है.

लखनऊ में ओलंपियंस पर पैसों की बरसात, सीएम योगी से सम्मान पाकर उत्साहित दिखे खिलाड़ी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हुई. गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा यूपी सरकार ने दो करोड़ रुपये तो वहीं रजत पदक और कांस्य पदक विजेता को परस्पर डेढ करोड़ व एक करोड़ रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया.

तालिबानियों ने उड़ाई हींग की महक...बढ़ सकते हैं दाम

अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम के कारण हाथरस में हींग के कारोबार पर असर पड़ने लगा है. क्योंकि हींग बनाने कच्चा माल अफगानिस्तान से आता है. ऐसे में जिले के हींग कारोबारी चिंतित हैं.

नगर निगम ऑफिस का महिलाओं ने किया घेराव, बैठाई गई जांच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को महिलाओं और बच्चों द्वारा घेराव किया गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं, नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि घेराव कर रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही वेंडिंग जोन के अंतर्गत उन्हें दुकाने उपलब्ध कराई जाएंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details