उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक नजर में पढ़िए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री भी शामिल: संजय सिंह...यूपी में 24 घंटे में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, एक की हुई मौत...अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को यूएई में मिली शरण..एक क्लिक पर पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.

9 pm top ten
9 pm top ten

By

Published : Aug 18, 2021, 8:59 PM IST

जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री भी शामिल: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन घोटाले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. सरकार बौखलाई हुई है, उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और नोटिस भेजी जा रही है.

UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, एक की हुई मौत
यूपी में कोरोना वायरस मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. वहीं एक्सपर्ट कमेटी ने अगस्त से अक्टूबर तक वायरस के प्रकोप के बढ़ने की आशंका जताई है. बुधवार को प्रदेश में 35 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को यूएई में मिली शरण
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनका परिवार इस समय यूएई में है. इसकी पुष्टि खाड़ी देश ने की है. यूएई ने कहा कि अशरफ गनी (Ashraf Ghani in UAE) और उनका परिवार 'मानवीय आधार' पर अब यूएई में हैं.

जेलों में मिलेगा एचआईवी का इलाज, केंद्र सरकार के निर्देश के बाद UP में शुरू हुई पहल
केंद्र सरकार (central government) के निर्देश पर जेलों में स्क्रीनिंग और लिंक एआरटी सेंटर(LINK ART CENTER) खुल रहे हैं. इससे कैदियों को समय पर ही एचआईवी (HIV) का इलाज मिल सकेगा. साथ ही जेल के बाहर मूवमेंट भी नहीं करना होगा. इतना ही नहीं कागजी कार्रवाई, सुरक्षा के ख़र्चे आदि से भी निजात मिलेगी.

तालिबान से संबंधों पर बोले नटवर सिंह, पहले ही करना चाहिए था संवाद
पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर बुधवार को कहा कि भारत सरकार को तालिबान के कब्जा करने से पहले ही उसके साथ खुले तौर पर संपर्क स्थापित करना चाहिए था.

देवबंद में ही एटीएस कमांडो सेंटर क्यों? आइए जानते हैं पूरा मामला...
सहारनपुर के देवबंद में ATS कमांडो सेंटर (ATS Commando Center) की स्थापना करने का फैसला लिया गया है. आइये जानते हैं कि आखिर देवबंद में ही क्यों ATS कमांडो सेंटर की स्थापना की जा रही है?

बेबस पिता की गुहार, 'मुझे मेरे बेटे से बचाओ' की तख्ती डालकर लगा रहा पुकार
चंद रोज पहले कानपुर में कलयुगी बहू-बेटे ने मां-बाप को बेघर कर दिया था. मामला जब उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो खुद कानपुर कमिश्नर असीम अरुण ने पीड़ित दंपति को उनका हक वापस दिलाया था. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे. कुछ ऐसा ही मामला शाहजहांपुर जिले से आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने 77 साल के बुजुर्ग पिता को घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं उस कलयुगी बेटे ने पिता को जलाकर मार डालने की धमकी भी दे डाली. इस धमकी के बाद बुजुर्ग अपने गले में "मुझे मेरे बेटे से बचाओ" की तख्ती डाल अधिकारियों से न्याय मांग रहा है.

खाने का तेल होगा सस्ता, मंत्रिमंडल ने पाम ऑयल मिशन को दी मंजूरी
मंत्रिमंडल ने बुधवार को खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन- तेल पाम (एनएमईओ-ओपी) को 11,040 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ मंजूरी दे दी. इस मिशन का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में पाम तेल की घरेलू खेती को बढ़ावा देना और खाद्य तेल आयात पर देश की निर्भरता को कम करना है.

अगले पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये सूची
अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें, वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. यानी बैंक लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में आपको ये सूची देखनी जरूरी है कि बैंक बंद रहने वाले शहर में आपका भी शहर है या नहीं.

भाजपा से कोई गठबंधन नहीं, मैं समाजवादी हूं: शिवपाल सिंह यादव
पीलीभीत पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई गठबंधन संभव नहीं है क्योंकि वो समाजवादी है. उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details