उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - 10 top news of UP

UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी ऑफलाइन क्लास...बसपा नेता के बीजेपी में शामिल होते ही बवाल, रीता बोलीं- मेरा घर जलाने का आरोपी है बबलू...आजम खां को झटका : शत्रु सम्पत्ति मामले में जमानत याचिका खारिज...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 4, 2021, 9:05 PM IST

UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी ऑफलाइन क्लास
उत्तर प्रदेश में स्‍कूलों को 16 अगस्‍त से खोलने का निर्णय योगी सरकार ने लिया है, लेकिन फिलहाल 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति की इजाजत दी गई है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराने का भी आदेश दिया गया है.
बसपा नेता के बीजेपी में शामिल होते ही बवाल, रीता बोलीं- मेरा घर जलाने का आरोपी है बबलू
भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू के भाजपा जॉइन करने पर नाराजगी जताई है. जितेंद्र कुमार सिंह 2009 में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने के आरोपी हैं.
आजम खां को झटका : शत्रु सम्पत्ति मामले में जमानत याचिका खारिज
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व मंत्री आजम खां (Azam Khan) की जमानत अर्जी एमपी एमएलए (MP MLA Cour) कोर्ट ने खारिज कर दी. आजम खां पर जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में शत्रु सम्पत्ति (Enemy Property) कब्जाने का आरोप है. इस मामले में साल 2019 में थाना अजीम नगर में केस दर्ज किया गया था.
भक्तों के लिए दिसंबर 2023 तक खुलेगा अयोध्या का राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर दिसंबर 2023 तक भक्तों के लिए खुल जाएगा. भारत समेत दुनिया भर के श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे. यह जानकारी सूत्रों ने दी है.
कल किसान निकालेंगे तिरंगा यात्रा, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
किसानों के तिरंगा और कलश यात्रा के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आंदोलन की आड़ में आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.
बहराइच में प्रधान की हत्या मामले में पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा-भाजपा सरकार दलितों की हत्यारी
बहराइच के जरवल ब्लॉक में दलित प्रधान की हत्या के मामले ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ट्वीट के बाद तूल पकड़ लिया है. इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने के कारण पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने भी धरना शुरू कर दिया है. नाराज परिजनों के साथ वह भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठ गई हैं.
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर समेत दस पर 50 लाख रंगदारी मांगने का आरोप
यूपी के वाराणसी की अदालत में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अमिताभ ठाकुर समेत 10 लोगों ने उससे 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी है.
योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेसः अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश के सभी जिले में कांग्रेस (Congress) 9 और 10 अगस्त को योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ आंदोलन करेंगी.
UP Corona Update:मिले 61 नए मरीज, लखनऊ में फिर बढ़ने लगा वायरस का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में दोगुना से अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बुधवार को यूपी में 61 कोरोना मरीज मिले, जबकि दो की मौत हो गई.
अखिलेश यादव का हमला, कहा- योगी सरकार के दौरान दिखी केवल तबाही
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल के दौरान केवल तबाही दिखी, विकास कहीं नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा (Cycle Yatra) के जरिए योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details