बजट सत्र: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी
किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम पांच बजे एक बार फिर शुरू हो गई है. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान कोरोना वायरस के चलते संचालित की गई ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर चर्चा की गई.
कांग्रेस ने शुरू किया पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान
कांग्रेस ने देशभर में पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान शुरू किया है. इस संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर लोगों से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत को सत्य, करुणा और सद्भाव के लिए लड़ने वाले अहिंसक योद्धाओं की जरूरत है, जो भारत के विचार की रक्षा करना चाहते हैं.
देश भरोसे से नहीं, कानून और संविधान से चलता हैः राकेश टिकैत
प्रधानमंत्री ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी. इसी के जवाब में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश भरोसे पर नहीं संविधान और कानून से चलता है.
उत्तराखंड जल प्रलय: अमरोहा के 5 मजदूर लापता
उत्तराखंड के हिम प्रलय में यूपी के अमरोहा जिले के 5 मजदूर लापता हो गए हैं. रविवार को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद भारी तबाही की घटना हुई थी. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के लापता होने की आशंका है. अभी तक 19 लोगों के शव बरामद किए गए. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है.
खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा लखनऊ में गिरफ्तार
पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने सोमवार दोपहर खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. जगदेव सिंह उर्फ जग्गा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कई मामलों में वांछित था और पंजाब पुलिस तलाश कर रही थी.