उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी....सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी के दिए निर्देश..महात्मा गांधी को अखिलेश यादव ने किया याद, भाजपा पर कसा तंज... जो किसान को हाथ लगाएगा, उसे शाप लगेगाः जयंत चौधरी....पढ़ें, देश-प्रदेश की रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttar pradesh top ten news at 9 pm
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 30, 2021, 9:01 PM IST

  • सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी

संसद के बजट सत्र के लिए सरकार का विधायी एजेंडा प्रस्तुत करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बार यह परंपरागत सर्वदलीय बैठक संसद का सत्र शुरू होने के बाद आयोजित की गई. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सरकार किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.

  • सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण काम को तेजी से खत्म करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि सभी सम्मबन्धित विभाग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें.

  • शादी से नाखुश मामा ने पति-पत्नी पर फेंका तेजाब

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में मामा ने भांजी और उसके पति पर तेजाब फेंक दिया. मामा भांजी की शादी से नाराज था. नव दंपति तेजाब से बुरी तरह झुलस गए. पुलिस आरोपी मामा की तलाश में जुटी है.

  • NH-24 दोनों तरफ से बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बंद, उपवास पर बैठे किसान

चंडीगढ़ में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने लोगों से शांतिपूर्ण विरोध (दिल्ली में) में शामिल होने की अपील की है, उन्होंने कहा कि हम भावनाओं के प्रवाह में भी कुछ न करें, अगर कोई आपको उकसाने की कोशिश करता है, तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम युद्ध में नहीं जा रहे हैं. यह हमारा देश ही और हमारी सरकार है.

  • जो किसान को हाथ लगाएगा, उसे शाप लगेगाः जयंत चौधरी

मथुरा के नौहझील इलाके में किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं और आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

  • महात्मा गांधी को अखिलेश यादव ने किया याद, भाजपा पर कसा तंज

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया और सपा कार्यकर्ताओं से गांधीजी के विचारों पर चलकर कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने कहा महात्मा गांधी समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित के लिए योजनाएं लागू करने पर बल देते थे. वह मानते थे कि कल्याणकारी राज्य में सभी को सम्मान, अधिकार और जीवन की सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज भी कसा.

  • बागपत में कल होगी सर्व खाप महापंचायत

जनपद बागपत की बड़ौत तहसील में सर्व खाप महापंचायत का ऐलान किया गया है. यह सर्व खाप महापंचायत रविवार को बुलाई गई है. इस महापंचयात में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी आने का ऐलान कर दिया है.

  • ओलंपियन साक्षी मलिक को हराकर बोली सोनम-'ओलंपिक में पदक मेरा निशाना'

यूपी के आगरा में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप के 62 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में सोनम ने ओलंपियन साक्षी मलिक को हरा दिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि ओलंपिक में पदक जीतना ही उनका लक्ष्य है.

  • हाथरस गैंगरेप मामले में आरोपी रामू की जमानत अर्जी निरस्त

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले में शुक्रवार को एक आरोपी रामू की जमानत अर्जी पर बहस हुई. जिसपर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने रामू द्वारा दाखिल की गई जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है.

  • डिप्टी सीएम के भतीजे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल

कौशांबी में एक बार फिर हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भतीजे का बताया जा रहा है. इसमें वे किसी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details