- संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा से खुद को किया अलग
41 संघों वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी करके दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों से खुद को अलग कर लिया है. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली बेकाबू हो गई. किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गए. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. - दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शाह को किसानों की ट्रैक्टर परेड से जुड़ी स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश दिया है. - लाल किले पर प्रदर्शनकारियों ने फहराए अपने झंडे, गुंबदों पर भी चढ़े 'उत्पाती'
कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का उग्र रूप देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली निकालने का दावा करने वाले किसान लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसान दिल्ली के लाल किले में घुस गए हैं. वहीं, पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. - अलीगढ़ : गणतंत्र दिवस पर AMU में दफन किया गया टाइम कैप्सूल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 30 फीट गहरे गड्ढे में डेढ़ टन का टाइम कैप्सूल दफनाया गया. कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि यह टाइम कैप्सूल भविष्य की पीढ़ियों के लिए है और इसमें एएमयू के गौरवशाली इतिहास को संरक्षित किया गया है. - पर्यटन विभाग की झांकी को मिला पहला पुरस्कार
राजधानी में गणतंत्र दिवस पर निकाली गईं झांकियों में उत्तर प्रदेश पर्यटन को पहला स्थान मिला है. वहीं, एलडीए की झांकी को सांत्वना पुरस्कार मिला. - दुकानों में आग लगने से मचा हड़कंप
झांसी जिले में मंगलवार को स्टेशन रोड पर स्थित तीन दुकानों में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. - ATS को तलाश है दुभाषिए की, करनी है चीनी नागरिकों से पूछताछ
उत्तर प्रदेश एटीएस टीम ने साइबर इकोनामिक फ्रॉड मामले में नोएडा से दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ सोमवार को कोर्ट में 10 दिनों की कस्टडी रिमांड की अर्जी दी गई. जिस पर 27 जनवरी को सुनवाई होनी है. पूछताछ के लिए अब चाइनीज भाषा के जानकार दुभाषिए की तलाश में एटीएस जुटी हुई है. - अयोध्या में इस तरह बनेगी मस्जिद, रूपरेखा तैयार
अयोध्या में राम जन्मभूमि से करीब 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में औपचारिक रूप से मस्जिद निर्माण का शुभारंभ गणतंत्र दिवस पर किया गया. प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद मस्जिद का निर्माण शुरू हो जाएगा. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव ने ईटीवी से खास बातचीत में मस्जिद निर्माण के बारे में विस्तार से बताया. - वेलेंटाइन डे पर इस कॉलेज में बिना बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा प्रवेश, जानें पूरा मामला
आगरा के एक प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज के लेटर पैड पर साफ लिखा है कि वेलेंटाइन-डे यानी 14 फरवरी तक कम से कम एक बायफ्रेंड बना लो. सुरक्षा कारणों के लिए यह करना होगा. कॉलेज परिसर में किसी भी अकेली लड़की को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वायरल पत्र को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा है कि जिसने भी यह काम किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. - प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर दी जान
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी-युगल ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - दिल्ली में अर्धसैनिक बल
संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा से खुद को किया अलग...दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश...गणतंत्र दिवस पर AMU में दफन किया गया टाइम कैप्सूल...पर्यटन विभाग की झांकी को मिला पहला पुरस्कार.
टॉप टेन