- यूपी में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण के बाद दूसरा चरण 22 जनवरी को चलाया जाएगा. - बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी कांग्रेसः प्रमोद तिवारी
यूपी के मथुरा में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सासंद प्रमोद तिवारी बांके बिहारी मंदिर दर्शन करन पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी. - राम मंदिर निर्माण के लिए नन्द गोपाल नंदी ने दिया सवा करोड़
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख का दान किया है. यह निधि उन्होंने चेक के माध्यम से RSS के काशी प्रांत प्रचारक को सौंपी. - 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड : संयुक्त किसान मोर्चा
योगेंद्र यादव ने किसान यूनियन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी को दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. उन्होंने कहा कि जवान के साथ किसान भी गणतंत्र दिवस मनाएगा. यह परेड आउटर रिंग रोड़ की परिक्रमा कर आयोजित की जाएगी. - गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे बुलंदशहर के किसान की मौत
कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे बुलंदशहर के एक किसान की गाजीपुर बॉर्डर पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धरना स्थल पर बैठे किसान की मौत ठंड लगने से हुई है. - भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का ऐलान, दिल्ली कूच की तैयारी करे किसान
मुजफ्फरनगर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया. भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसान परेड में हिस्सा लेंगे. - एआईडब्ल्यूए की तैयारी, एकजुट मुसलमान करें एकमुश्त वोटिंग
यूपी के लखनऊ में मुसलमानों के वोटों को एकजुट करने के लिए पॉलिटिकल विंग बनाने की बात चल रही है. अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन(एआईडब्ल्यूए) के अनुसार इस विंग के माध्यम से मुसलमानों के बंटे वोटों को एकजुट किया जाएगा. साथ ही वोटों को ऐसे हाथों में दिया जाएगा, जो मुसलमानों के हित में खुलकर सामने आ सके. - भाजपा सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर नहीं है भरोसा : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को उन्होंने कहा कि "समाजवादी पार्टी का वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है, लेकिन भाजपा सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है." - कल्बे सादिक के परिवार से मिले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दो दिन के दौरे पर हैं. रविवार को रक्षा मंत्री कल्बे सादिक के निधन पर शोक जताने उनके परिजनों से यूनिटी कॉलेज पहुंचकर मुलाकात की. - सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के पिता को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी रविवार को कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए शामली पहुंचे. यहां पर उन्होंने मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सुरेश राणा और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना दी. कैबिनेट मिनिस्टर के पिता का कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
यूपी में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण...बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी कांग्रेसः प्रमोद तिवारी...राम मंदिर निर्माण के लिए नन्द गोपाल नंदी ने दिया सवा करोड़...26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड.
टॉप टेन न्यूज