- पहले दिन 1,65,714 लोगों को लगा कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा. अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय के मुताबिक, पहले दिन 1,65,714 लोगों को टीका लगाया गया. - कोरोना को हराने के लिए बनी है वैक्सीन: स्वास्थ्य महानिदेशक
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डीएस नेगी ने राजधानी लखनऊ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की डायरेक्टरी का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन बनाई गई है. - आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी
रामपुर से सपा सांसद मोहम्मद आजम खां को एडीएम प्रशासन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने के आदेश दिए हैं. - रामनगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित करने की मांग पर अड़े परमहंस
यूपी के अयोध्या में आचार्य पीठ श्री तपस्वी की छावनी के महन्त परमहंस दास को प्रशासन ने मोहबरा बाजार जाने से रोक दिया. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें आश्रम के कमरे में ही नजरबन्द कर दिया. - MLC चुनाव: भाजपा ने छह और कैंडिटे्स की जारी की सूची
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए 6 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले भाजपा ने चार नाम घोषित किए थे. भाजपा उम्मीदवारों की इस सूची में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन दिखाई दे रहा है. - ईडी ने पीएफआई सदस्यों से दोबारा की पूछताछ
यूपी के मथुरा में हाथरस कांड में पकड़े गए पीएफआई के आरोपियों से दोबारा पूछताछ के लिए कोर्ट ने ईडी को अनुमति दे दी है. ईडी का कहना है कि उनके बयानों में विरोधाभास मिला है, जिसके चलते अनुमति मांगी गई. - AAP नेता सोमनाथ भारती को मिली सशर्त जमानत
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को रायबरेली की एमपी/एमएलए कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई. कोर्ट ने कहा है कि सोमनाथ भारती बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. - विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक: अमित शाह
कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला 'नया भारत' आपदाओं को अवसर में बदलने वाला भारत है. - पीएम मोदी दिखाएंगे काशी-केवड़िया ट्रेन को हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को काशी-केवड़िया स्पेशल ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन 09130 वाराणसी से दभोई जंक्शन के बीच चलेगी. इस ट्रेन से गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. - रक्षा मंत्री ने लखनऊ में रखी न्यू कमांड हॉस्पिटल की नींव
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मध्य कमान पहुंचकर न्यू कमांड हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें... - प्रदेश की बड़ी खबरें
पहले दिन 1,65,714 लोगों को लगा कोरोना टीका...अफवाहों पर न दें ध्यान, कोरोना को हराने के लिए बनी है वैक्सीन...आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी...रामनगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित करने की मांग पर अड़े परमहंस.
टॉप टेन न्यूज